Tuesday, December 3, 2024
Homeगोरखपुरचोरी की योजना बना रहे दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहा के...

चोरी की योजना बना रहे दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहा के साथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर,गुलरिहा

दबंग भारत न्यूज़ – गुलरिहा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिला की पूजा फार्मेसी कॉलेज के पास पुलिया पर बहद ग्राम करमहा उर्फ करमहिया में चोरी की योजना बना रहे चोरों का गिरोह मौजूद हैं । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करके आरोपियों को हिरासत में लेने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया । अपने आप को बच बचाकर घेर कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
पकड़े गए आरोपियों के नाम छोटू अंसारी दूसरा मैनुद्दीन अंसारी है इनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा जिंदा कारतूस फायर सुधा 315 बोर का खोखा चकोर पेचकश चाभी का गुच्छा भी बरामद हुआ है। घटना का खुलासा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह गुलरिहा थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं छोटू अंसारी उर्फ जावेद के ऊपर 13 मुकदमा एवं मैनुद्दीन अंसारी के ऊपर 11 मुकदमा पंजीकृत है। जिन्हें पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी । जिन्हें आज गिरफ्तार करके न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मेडिकल चौकी इंचार्ज गौरव राय कनौजिया उप निरीक्षक अजय कुमार वर्मा उप निरीक्षक निरीक्षक दुर्गे हेड कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल अजय प्रताप चौधरी कांस्टेबल मनोज कांस्टेबल रंजीत यादव शामिल रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img