Friday, November 8, 2024
Homeखेलमहराजगंज - महिला कबड्डी टीम के चयन के लिए हुआ आयोजन

महराजगंज – महिला कबड्डी टीम के चयन के लिए हुआ आयोजन

महराजगंज, भिटौली

दबंग भारत न्यूज़ – जिला कबड्डी एसोसिएशन महराजगंज के तत्वाधान में नव जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल भैंसी के प्रांगण में आयोजित 47वी सीनियर महीला राज्य स्तरीय कब्बड़ी प्रतियोगिता जो 12-3-21 से 14-3-21 तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महीला कबड्डी खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें संघ के सचिव डा. शिवानंद सिंह के अतिरिक्त गोरख गुप्ता, शैलेश पटेल , विवेक वर्मा, डा. शेषनाथ, दुर्गेश आजाद, कमरुद्दीन सिद्दीकी, एनुद्दीन सिद्दीकी व अन्य लोग उपस्थित रहें।

उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार हैं। रोशनी पटेल, कनक विश्वकर्मा, अंशिका पटेल, करिश्मा सिंह, भोली पांडेय,मोनिका, पूजा गौण, प्रियंका गौण, अनिता, सानिया, दिव्या मिश्रा , अंजली मौर्या सहित टीम कोच विवेक कुमार वर्मा एवं टीम मैनेजर अमरजीत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img