महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ - "मिशन शक्ति" अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में सेंट जोसेफ स्कूल महराजगंज की छात्राओं को यातायात पुलिस की जिम्मेदारी देते हुए शहर के प्रमुख चौराहे पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को सुगम यातायात व्यवस्थित करने में सहयोग की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन में छात्राओं को यातायात व्यवस्था सुधारने और यातायात के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का मौका दिया गया।
इसी क्रम में यातायात व्यवस्था में छात्राओं के द्वारा यातायात पुलिस के साथ वाहन चालकों को यातायात संबंधी नियमों से अवगत कराते हुए यातायात को सुगम तरीके से संचालित करने की अपील की गई। ट्रैफिक पुलिस बनकर लोगों से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु कहा गया। छात्राओं के द्वारा पूरे मनोयोग से सभी नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात व्यवस्थित करने की अपील की गई।
इस दौरान छात्राओं द्वारा नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । लोगों से अपील की गई कि वे तय मानक से अधिक गति से वाहन न चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, शराब पीकर वाहन कभी न चलाएं, सड़क पर लगे ट्रैफिक संकेतों का पालन करें । छात्राओं द्वारा कुल 98 चालान भी किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनीष सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पंत, नगर चौकी इंचार्ज एवं यातायात तथा पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।