Saturday, July 27, 2024
Homeकुशीनगरछात्र व छात्रों ने निकाला जागरूकता रैली सड़क सुरक्षा के नियमों के...

छात्र व छात्रों ने निकाला जागरूकता रैली सड़क सुरक्षा के नियमों के लिए

कुशीनगर

दबंग भारत न्यूज़ – जनपद के गुरवलिया में स्थित वागीश्वरी रामवासी पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सप्तदिवसीय शिविर का आयोजन 27 फरवरी 2021 को महाविद्यालय परिसर में प्रबंधक डॉ शक्ति प्रकाश पाठक राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा इंटर कॉलेज गुरवलिया के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।शिविर के दूसरे और तीसरे दिन यातायात तथा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।तथा पांचवें दिन महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज शिविर के छठवें दिन शिविराथियो द्वारा चयनित गांव में कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में उत्साहित होकर जागरूकता फैलाने निकल पड़े।मलिन बस्ती में जाकर स्लोगन के माध्यम से जागरूकता एवं श्रमदान किया।शिविरार्थि विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।

नारे के माध्यम से तथा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत,नशा मुक्त समाज,हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ आदि नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया गया कार्यक्रम अधिकारी डॉ एमपी चौधरी,डॉ प्रमोद कुमार तिवारी,डॉ अश्वनी पाठक, ने सभी विद्यार्थियों का नेतृत्व किया।इस अवसर पर आदित्य विशाल पाठक,नीलम तिवारी, अरुण तिवारी,प्रदीप श्रीवास्तव,वीर बहादुर तिवारी,अलखनंदा सिंह, रितेश पांडे,शुभम मिश्रा, सूर्यभान,राघवेंद्र कुमार राव,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img