महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज मे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने होली के त्योहार को देखते हुए आज पीस कमेटी की बैठक बुलाई जिसमे नगर के तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए बृजमनगंज होली के त्योहार को अधिकारियों ने होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की। साथ ही लोगों को आश्वस्त भी किया और कहा कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
थाना परिसर बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश जायसवाल ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। इसे मिलकर उत्साह पूर्वक मनाएं। त्योहार में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ अशोक मिश्रा ने कहा कि त्योहार को परंपरागत तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहीं भी होलिका दहन के स्थान पर समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो इसकी सूचना दें। उसका समय रहते निस्तारण किया जाएगा।
सीओ ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि डीजे साउंड पूरी तरह प्रतिबंधित है। बैठक मे थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अनघ कुमार,उमाकांत सरोज ने थाना क्षेत्र के उपस्थित ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द्र के साथ मनाया जाय। पर्व पर मादक पदार्थ खाने व बेचने की सूचना से पुलिस को अवगत कराया जाय।
बैठक मे उपस्थित प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों ने आग्रह किया कि पर्व के नाम पर अराजकता फैलाने वाले की सूचना हर हालत मे पुलिस को मुहैया कराया जाय। बैठक मे उपस्थित लोगों ने अपने आस पास की समस्याओं से भी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया।