उतर प्रदेश
दबंग भारत न्यूज़ – समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०पंडित अनन्त माधव जी व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मा०रविंद्र यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष मा०विनोद यादव जी व जिलाअध्यक्ष मा०गौरव गंगवार जी व महानगर अध्यक्ष मा०दीपक कुमार राठौर जी की सहमति से दिनांक 21-03-2021 को अजहर हुसैन को समाजवादी नौजवान सभा,बरेली(उ०प्र०) का महानगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
वहीं अजहर हुसैन का कहना हे की वह समाजवादी विचारधाराओं को जन-जन तक पहुँचाने तथा समाजवादी नौजवान सभा,बरेली(उ०प्र०)मे अपने कर्त्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी व लगन के साथ करेंगे। वही अजहर हुसैन का कहना हे की वह पार्टी के लिए अपनी पुरी निष्ठा केे साथ काय॔ करेंगे और समाजवाद को आगे बढ़ाने का भी काय॔ करेंगे। इस दौरान तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।