Thursday, September 19, 2024
Homeखेलभारत ने इंग्लैंड को पांचवें वनडे में 36 रन से हराया

भारत ने इंग्लैंड को पांचवें वनडे में 36 रन से हराया

खेल, क्रिकेट

दबंग भारत न्यूज़ – भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) गजब का पलटवार करते हुए टी20 सीरीज जीत ली है. भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया. इसके साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम (Team India) 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-2 से पीछे थी. इस कारण उसके लिए अंतिम दोनों मैच ‘करो या मरो’ के मुकाबले हो गए थे. टीम इंडिया ने इसके बावजूद बिना दबाव के खेल दिखाया और ट्रॉफी पर कब्जा किया.

भारत की इस जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. उन्होंने टी20 सीरीज में सबसे अधिक 231 रन बनाए. विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया. सीरीज में उनका औसत 115.50 रहा. भारतीय कप्तान ने सीरीज में 3 फिफ्टी जमाई.

Leave a Reply

Must Read

spot_img