Thursday, September 19, 2024
Homeमहराजगंजअल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

हरपुर तिवारी, महाराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – परतावल विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित लक्ष्मीपुर जालहिया में जनपद सेवा समिति (एनजीओ) द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए लक्ष्मीपुर जरलहिया में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने लोगो से रूबरू होकर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने मुख्य रूप से छात्रवृति ,कौसल विकास योजनाएं,महिला शसक्तीकरण योजनाएं ,क्षेत्र विकास योजनाए,संरक्षण योजनाए, स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी योजनाए, वक्फ प्रबन्धन , हज प्रभाग, पेयजल की सुविधा जिस ग्राम सभा मे अल्पसंख्यकों की संख्या 25% से अधिक हो कि व्यवस्था, छात्र छात्रवृति योजना कक्षा 1-10 ,11-12 , उच्च कक्षयो के लिये और उच्चशिक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा,आधार भूत संरचना का विकास के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जनपद सेवा समिति एनजीओ के सचिव सत्येंद्र कुमार अपने समिति के सदस्यों के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य आशिक अली,खुर्शीद खान,सलाहुद्दीन खान,इस्राइल खान, आलमगीर, साहेब अली , शाहिद खान,छोटू खान, अब्दुल्लाह, शरीफ खान,तारीख खान, खलकुज्जमा, हारून खान,शहीद खान, अब्बास अली, शाहिदा बेगम,राकिया खातून, हीना परवीन, मोहिबुन निशा, किस्मत जहान, सबीतून निशा, नूर जहान, समीरन,अजीमुन निशा, खुशबुन निशा आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img