उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक बार फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे एक बार फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस शनिवार की देर रात 11 बजे के करीब एक ट्रक से भिड़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार सात यात्रियों के मरने की खबर है। दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
- मेधावी छात्रों को अंकपत्र वितरित कर किया गया सम्मानित
- UP रोडवेज की बसों का सफर हुआ महंगा, जानें कितना देना होगा किराया
- गन्ना किसानों को लेकर सीएम योगी का बड़ा तोहफा
- खेम पिपरा में उखड़ी पड़ी गिट्टीया ,प्रधानमंत्री सड़क का नही हो रहा है मरम्मत कार्य
- गैरुल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज गंगराई में विदाई समारोह का हुआ आयोजन।
घटना रात 11 बजे की है। आगरा से प्राइवेट बस संख्या यूपी80ई टी 0591 आगरा से लखनऊ जा रही थी। करहल थाना क्षेत्र में किलोमीटर 87 के निकट आगे जा रहे ट्रक से प्राइवेट बस पीछे से भिड़ गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और एक्सप्रेसवे की सुरक्षा टीम मौके पर दौड़ पड़ी। खबर पाकर करहल, बरनाहल और कुर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में 5 लोगों के मरने की खबर आई है सभी मृतकों और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। पुलिस मरने वालों की पहचान कराने की कोशिश कर रही हैं।
Source :-www.livehindustan.com