जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई नौतनवा के पदाधिकारियों का चुनाव काफी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें अतुल जायसवाल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा इद्रीशी, विंध्याचल जायसवाल, महामंत्री राजेश जायसवाल चुने गए।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
रविवार को नौतनवा के आदर्श जूनियर हाईस्कूल में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई नौतनवा का चुनाव बड़े ही गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ।
नौतनवा तहसील इकाई में की मतदाता सूची में कुल 43 मतदाता थे, जिसमें कुल 36 वोट पड़े। अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार रहे जिन पर मतदान हुआ।अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अतुल जायसवाल को 23 मत हरिकेश पाठक को 13 मत मिले। इस तरह अतुल 23 मत पाकर अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। जबकि हरिकेश पाठक ने 13 मत पाकर पराजय का मुह देखना पड़ा।
बरिष्ट उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा इद्रीशी , उपाध्यक्ष विंध्याचल जायसवाल,महामंत्री पद पर राजेश जायसवाल,मंत्री विनोद पटवा, मो शकील, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता आय व्याय निरीक्षक सुनील शर्मा,सगठन मंत्री नन्दलाल निर्वाचित घोषित किए गए।
कार्यकारी सदस्य के रूप में विजय चौरसिया,जनार्दन वरुण,नुरुल हुदा मिशवाही,नितेश मद्देशिया,बद्री अग्रहरि,ब्रजेन्द्र कुमार पांडेय,सन्दीप जायसवाल,चुने गए।
इस मौके पर चुनाव अधिकारी जगदीश गुप्त,सुनील अग्रवाल ने चुने गए सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर बधाई दी।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से उमेश तिवारी, गुड्डु जायसवाल, राम सागर शर्मा, मुस्ताक आजमी, विजय चौरसिया, समेत तहसील क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।