राजेश जायसवाल जी द्वारा चर्चित कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किए
भिटौली / महराजगंज परतावल विकास खंड के अन्तर्गत छपिया ग्रामसभा में ग्राम प्रधान राजेश जायसवाल जी द्वारा चर्चित कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किए। मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार महामारी घोषित कोरोना वायरस के बारे में घर घर जाकर बड़े बूढ़े, महिला व बच्चो को विस्तृत जानकारी दी गई और बच्चों को साफ सफाई रखने का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है उन्होंने कहा कि चीन से ये फैली बीमारी 1 व्यक्ति को हुआ आज लगभग 100 देशों में फैल चुका है।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
आज हम सब उससे डरे हुए है अब हमें डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस के होने के लक्षण भी बताए गए हैं कि जब सिर में दर्द और खांसी बुखार हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और सावधानी बरते हैं यह जानलेवा बीमारी है हमारी सुरक्षा ही हमारा उपाय है किसी भी काम करने से पहले साबुन से हाथ धो ले नाक या मुंह में उंगली ना डालें घर पर खाना बनाते समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें सब्जी काटने को पहले उसे अच्छी तरह से धूल के तब उसका इस्तेमाल में ले। मार्केट की बनी हुई वस्तु को खाने से बचे। और भीड़ भाड़ इलाके में न जाए। आवश्यकता अनुसार ही यात्रा करे और करने दें और मास्क का प्रयोग करने की कोशिश करे। जीवन एक अनमोल है इसकी सुरक्षा में लापरवाही ना बरतें। अभिलम्ब नजदीकी अस्पताल पहुंचे।
इक़बाल अहमद की रपोर्ट