परतावल/महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरवा के पास एक युवक को पुलिस ने देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम सलीम निवासी ग्राम सभा पकड़ी खुर्द कोतवाली सदर बताया इस मामले में पुलिस द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव ने बताया कि पुलिस बल ग्राम सभा डेरवा नहर पुलिया पर जांच कर रही थी कि एक शख्स सिसवा मुंशीन की ओर से आता दिखा। पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कट्टा और कारतूस बरामद हुआ, पूछताछ में उसने अपना नाम सलीम बताया उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।