Monday, May 29, 2023
Homeउत्तर प्रदेशडॉ आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी में मनाया गया सुभाष...

डॉ आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी में मनाया गया सुभाष चंद्र बोस जयंती

भिटौली/महाराजगंज
घुघली विकासखंड के डॉ आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाया गया और उनके जीवनी परिचय छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।

और आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र को तैयारी करने की सलाह दी। और आगे कहा कि जिस तरह हमें करोना से जंग जीते है ठीक उसी प्रकार कड़ी मेहनत से आपने आप को तैयार रखें।इस दौरान प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य ई0 सच्चिदानंद जयसवाल, पंकज जयसवाल इनामुल्लाह सिद्दीकी, सिराज उल हक, सुब्रत मणि त्रिपाठी, राहुल शर्मा, निवेदिता, आराधना अग्रहरि, रिफत, राजनंदनी, वंदना और उनके सहयोगी छेदी रामायण दुलारे रामानंद चंद्र किशोर चंद्रभान बेचू विजय वशिष्ठ कृष्ण मोहन भीम सच्चिदानंद पंकज प्रभु श्याम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img