Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजयूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

कृषि बिल किसानों के हित में है : स्वतंत्र देव सिंह

दबंग भारत न्यूज़ – उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी को देखते हुए बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी को देखते हुए शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह महाराजगंज जिले में पहुंचे. स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की | जिले में स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बीजेपी पंचायत चुनाव जोरदार तरीके से लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी | वहीं, पहली बार जिले में प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया |

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में पदाधिकारियों की तरफ से पंचायत चुनाव को लेकर प्रवास किया जा रहा है. इसी को देखते हुए वो महराजगंज जिले में आए है. पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड के संयोजको के साथ भी बैठक करेंगे |

कृषि बिल किसानों के हित में है |
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि बीजेपी पंचायत चुनाव जोरदार तरीके से लड़ेगी और जीत भी दर्ज करेगी. वहीं, किसान बिल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों के हित में है और सरकार लगातार किसानों से वार्ता कर रही है |

Leave a Reply

Must Read

spot_img