अंकित सिंह का सपना डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का है।
भिटौली ,महाराजगंज।
दबंग भारत न्यूज़ : यूपी बोर्ड हाई स्कूल में मालती पांडेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़ार के बच्चों ने एक बार फिर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर अपना परचम लहराया। हाईस्कूल में अंकित सिंह 82.66 प्रतिशत, रंजिता साहनी 82.33 , माही 81.33 , अत्ताउल्लाह खान 80.83 , लाडली यादव 80.66 आराधना जायसवाल 80.5 , प्रमिला यादव 79.66 , संध्या यादव 79.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर विद्यालय और क्षेत्र के साथ ही साथ अपने माता पिता का भी मान बढ़ाया।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
सभी उत्तीर्ण छात्रों के परिवार में खुशी का माहौल है। इस उपलब्धि पर मालती पांडेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़ार के प्रबंधक श्री विजय प्रकाश पाण्डेय जी एवं प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी के साथ ही साथ वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल,विरेन्द्र सिंह, अवधेश पांडेय, अर्जुन मिश्रा, ब्रह्मानंद यादव, अरविंद तिवारी ,कुलदीप जायसवाल अभय पांडेय ,घनश्याम प्रजापति, नीलू गौड़ ,ज्योति पांडेय, प्रमिला बर्मा, निरमा ,वंदना शर्मा तथा रविंद्र आदि सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उक्त विद्यालय टॉपर अंकित सिंह को , उनकी माता ने मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया । अंकित सिंह का सपना डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का है।