फरेन्दा के स्थानीय कस्बे के स्कॉलर्स एकेडमी में बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम से वार्षिकोत्सव
मनाया गया।
शनिवार को आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी फरेंदा राजेश जयसवाल व क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी व नगर पालिका परिषद नौतनवां के अध्यक्ष गुड्डू खान रहे।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
कार्यक्रम का शुभारंभ सुधीर त्रिपाठी आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं स्कॉलर एकेडमी के प्रबंधक सैय्यद अरशद ने दीप प्रज्वलित कर एवं माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
स्कॉलर्स एकेडमी के बच्चों द्वारा समाज को प्रेरित करने हेतु एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली श्री त्रिपाठी एवं चेयरमैन नौतनवां श्री खान ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का विद्यालय के बच्चों ने बैज व तिलक लगाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया।
इस मौके पर अतिथि के रूप में म त्रिभुवन मिश्रा, दिलीप चौधरी, देवी सरन दुबे,रामललित मौर्या, राधेश्याम चौधरी रंजन प्रकाश श्रीवास्तव,सुरेंद्र यादव एवं नगर पंचायत सोनौली के सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,पप्पू सिंह , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महदेवा दुबे जमाल अहमद राइन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरातगाढ़ा दिनेश यादव, शिव भवन यादव, सहित क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।