प्रतियोगिता में शिखर व आराध्या ने मारी बाजी
परतावल ब्लॉक ले अंतर्गत ग्राम सभा पिपरालाला में स्तिथ APM एकेडमी में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी। एपीएम एकेडमी के कक्षा आठ के छात्र शिखर पाण्डेय व कक्षा छठवी के आराध्या पाण्डेय ने शानदार तरीके से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये।विगत सत्र की परंपरा का अनुसरण करते हुए वर्तमान सत्र 2019-2020 में ए०पी०एम० एकेडमी पिपरालाला, महाराजगंज के द्वारा आयोजित अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता/समारोह में प्रतिभाग किये। कार्यक्रम के मध्य ही एपीएम एकेडमी के वेब साइट का उद्घाटन एवं रोबोटिक्स करिकुलम का प्रदर्शन हुआ।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
प्रतियोगिताओ में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये विजेताओं को ट्राफी,प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार के साथ मंच पर सम्मानित किया गया तथा प्रत्येक प्रतिभागीगण को सांत्वना पुरस्कार देकर उनके मनोबल को सुदृढ करने का प्रयास आयोजन समिति द्वारा किया गया। इसी मध्य एपीएम एकेडमी के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगा रंग प्रोग्राम तथा स्कूल द्वारा नियमित दिए जा रहे मार्शल आर्ट की शिक्षा के आधार पर बच्चो द्वारा मार्शल आर्ट का भी प्रदर्शन मंच पर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भारत के प्रथम राष्ट्रपति के प्रपौत्र एवं विश्व प्रसिद्ध विद्वान डा० अशोक जाह्नवी प्रसाद,विशिष्ट अतिथि प्रमोद श्रीवास्तव,मंगलेष श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्र,डा०सुरेश चंद पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय, डा० निशा जायसवाल, डेबू सेठ,अनुपम अग्रवाल , सविता सिंह,आशा सिंह समेत आदि छात्र छात्राएं एवं उपस्थित रहे।