Thursday, November 21, 2024
Homeमहराजगंजमतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायत

मतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायत

शिकायतकर्ताओं पर गुस्साए एडीएम ने पत्रकार को भी नही बख्शा,धक्का मुक्की के साथ किया दुर्व्यवहार

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज।थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम सभा भैंसी में ओट डाला जा रहा था उसी दौरान वोट डालने के लिए आये कुछ लोगों ने अपना नाम मतदाता सुचि मे न पाकर दंग रह गये फिर ओ संसदीय चुनाव की मतदाता सूची लेकर वोटर होने का प्रमाण दिये तथा पिठासीन अधिकारी से बात किए जिस पर अधिकारी ने कहा कि अगर बीएलओ चाहे तो आप लोगो का ओट पड़ सकता है ।

इसी बात को लेकर लोग बीएलओ के घर गये तथ आप बीती बताई जिस पर एकाएक बीएलओ के परिजन भड़क गये तथा लोगों को मारने के लिए दौड़ा लिए जिस पर लोग पलटवार करते कि कुछ लोग पहुंच कर दोनो पक्षों को शान्त कराकर अपने-अपने घर को वापस भेज दिया।

इसी क्रम मे आज लोग बीएलओ की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर शिकायती पत्र लेकर जब एडीएम महोदय से मिले तो बिना कुछ सुने ही शिकायत कर्ताओं को भला बुरा कह कर खदेड़ दिया गया लोग मायूस हो कर बरामदे मे खड़े थे कि उसी समय एक पत्रकार पहुचे तथा उनका हाल जाना तथा समाचर संकलन हेतू उक्त लोगो का वीडिओ ग्राफी देख एडीएम का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और पत्रकार को कैमरा बन्द करने का फरमान सुना डाला अभी पत्रकार कैमरा नीचे कर ही रहा था कि एडीएम महोदय ने झपट्टे मार पत्रकार को धक्का देकर गिरा दिया तथा अभद्र बाते कहते हुए अपनी गाड़ी मे बैठ कर चले गये। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पत्रकार ने तत्काल मुख्यालय स्थित एस पी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायीहै।

Leave a Reply

Must Read

spot_img