कुछ घंटों में ‘अम्फान’ बन जाएगा सुपर चक्रवात
चक्रवाती तूफान अम्फान आने वाले कुछ घंटों में विकराल रूप ले सकता है. भयंकर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ बीते 6 घटों में 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है.
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल की खाड़ी के अक्षांश 15.2 ° N और देशांतर 86.6° E पर है, जोकि पश्चिम बंगाल की खाड़ी से 570 किमी परादीप (ओडिशा) के दक्षिण में, दीघा (पश्चिम बंगाल) के 720 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और खेपूपारा (बांग्लादेश) में 840 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.
फिलहाल अब शक्तिशाली तूफान अम्फान के बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के पार उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादश के हटिया द्वीप तटों को पार करने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक, 20 मई की दोपहर या शाम तक यह चक्रवाती तूफान 165-175 किमी की रफ्तार से बढ़कर 195 किमी की रफ्तार में सबसे विकराल रूप में आ सकता है.
फिलहाल इस चक्रवाती तूफान अम्फान को अब विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में मौसम विभाग (डीडब्ल्यूआर) लगातार ट्रैक कर रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ओडिशा के तटों पर भारी नुकसान होने की भी आशंका जताई है.