महराजगंज: एनडीआरएफ के सदस्यों ने नदी में अपने रबर की नाव को तैयार कर संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण किया
गुरुवार को रोहिन नदी के त्रिमुहानी घाट पर बाढ़ से बचाव की तैयारी के लिए पूर्वाभ्यास वाराणसी से आए एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
नदी में अपने रबर की नाव को तैयार कर संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने नदी के सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रभावित ग्रामवासियों को बाढ़ से बचाव पूर्व की जाने वाली तैयारी जैसे सूखा राहत सामग्री-भूजा, चना, गुड़, मोमबत्ती, माचिस, टॉर्च, लाठी, जरूरी कागजात व अन्य आवश्यक सामग्री आदि सामानों को एक सुरक्षित स्थानों पर रखने का सुझाव दिया। कोरोना से बचने के उपायों को भी बताया।
इस दौरान एनडीआरएफ के सहायक इंस्पेक्टर अरत सिंह, रवि कुमार, हर्ष लाल, संजीत साहनी, तिलक राज, विकास, उदय कुशवाहा, राज कुमार, अभिमन्यु, श्रीकांत सहित सम्बन्धित ग्राम के ग्राम प्रधान, लेखपाल व ग्रामवासी उपस्थित रहे।