जिले में मंगलवार को 48 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज : जिले में मंगलवार को 48 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक कोरोना के कुल केस की संख्या बढ़कर 913 हो गई है। जबकि कोरोना के सक्रिय मामले 458 हैं। वहीं मरने वालो की संख्या बढ़कर 9 हो गई। कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालो की संख्या 446 है। संक्रमितो में परतावल सीएचसी, पुलिस लाइन, डीटीओ कार्यालय से एक एक कर्मी संक्रमित मिले हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आई.ए. अंसारी ने बताया कि 48 पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें पनियरा 5, सीएचसी परतावल 1, निचलौल 2, भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज 1, डीटीओ कार्यालय 1, सरोजनी नगर 1, नौतनवां 1, मनिकापुर 1, घुसवा कला1, सीएचसी सदर 1, नेहरू नगर 1, पुलिस लाइन 1, पडरी खुर्द 1, बैकुंठपुर 1, सदर कोतवाली 3, शिव नगर 1, एक प्राईवेट बैंक 1, गांधी नगर 2, सिसवा अमहवां 1, राजेंद्र नगर 1, दीवानी कचहरी 1, धनेवां धनेई 1, शास्त्री नगर 2, राजीव नगर 1, महदेवा1, हर्रेडिह एक, सिसवा से 13 संक्रमित शामिल हैं।
संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब तक जिले में 18445 सैंपल की जांच हो चुकी है। साथ ही जांच तेज करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।