Thursday, November 21, 2024
Homeमहराजगंजमहिलाओं एवं नौनिहालों के बीच देसी घी, चना और दूध का वितरण

महिलाओं एवं नौनिहालों के बीच देसी घी, चना और दूध का वितरण

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश से कुपोषण मिटाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े पंजीकृत लाभार्थियों, नौनिहालों, गर्भवतियों व धात्री महिलाओं को उच्च गुणवत्ता का पौष्टिक आहार दिया जाता था परन्तु अब उसके स्थान पर धात्री महिलाओं, गर्भवती महिलाओं तथा नौनिहालों को दूध पाउडर, घी व चने की दाल का वितरण शुरू करा दिया गया हैं जो हर तीन माह पर प्राप्त होता रहेगा ताकि हमारा प्रदेश कुपोषण मुक्त बना रहे।
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने इस योजना का शुभारम्भ नौतनवा नगर के वार्ड नं0 21 राजेन्द्र नगर व वार्ड नं0 23 लोहिया नगर आँगनवाणी सेन्टर से किया।
इस अवसर पर पौष्टिक आहार वितरित करते हुए *पालिका अध्यक्ष ने बताया किमान0 मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने प्रदेश से कुपोषण को पूरी तरह खत्म करने की तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों से गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं सात माह से तीन वर्ष तथा तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों के बीच देसी घी, चना और दूध का वितरण शुरू करा दिया गया है इसका सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Must Read

spot_img