Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंज16 वर्षीय युवती का झोपड़ी मे लटकता मिला शव

16 वर्षीय युवती का झोपड़ी मे लटकता मिला शव

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकून्ठपुर उर्फ बोदरवार टोला हरलालगढ निवासी भगवानदास पासवान की 16 वर्षीय पुत्री किरन पासवान का अपने ही झोपड़ी के मकान मे फासी के फंदे से लटकता हुआ शव रविवार की सुबह बरामद हुआ।

घटना की जानकारी परिजनों ने फोन के माध्यम से परसामलिक पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एस आई प्रिन्स कुमार , अमित कुमार ,कान्स्टेबल अभिलेष कुमार शंकर दयाल विवेक कुमार व महिला कान्स्टेबल ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वही पूछताछ मे परिजनो ने बताया की वह कक्षा आठ की छात्रा थी हर रोज की भांति परिवार के सभी सदस्य बीते शनिवार की रात्रि मे भोजन करके सोने चले गये।और रविवार की सुबह वह फंदे से लटकती मिली। 


इस सन्दर्भ मे थानाध्यक्ष शाह मुहम्मद ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेजा गया है। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा

Leave a Reply

Must Read

spot_img