Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजजिलाधिकारी डॉ.उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सिंदुरिया चौराहे का...

जिलाधिकारी डॉ.उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सिंदुरिया चौराहे का भ्रमण किया।

लोगों से अपील भी किया कि बिना काम के आप लोग बाहर न निकले और मास्क का प्रयोग करें।

महराजगंज । आज दिन शानिवार दोपहर 1:30 बजे जिलाधिकारी डॉ.उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सिंदुरिया चौराहे का भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने निचलौल मार्ग , शिकारपुर मार्ग , महराजगंज मार्ग और बैंक रोड का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान डीएम ने बेवजह घूम रहे लोगो को फटकार लगायी और लोगों से अपील भी किया कि बिना काम के आप लोग बाहर न निकले और मास्क का प्रयोग करें।

इसके साथ ही सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करें।इस दौरान डीएम व् एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।भ्रमण के दौरान सिंदुरिया थाने के थाना प्रभारी जयशंकर मिश्रा व थाने की पुलिस मौजूद रही ।

Leave a Reply

Must Read

spot_img