कोल्हुई में सपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुँचे नवागत जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन

महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- जनपद महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं से संपर्क कर एकजुट करने के उद्देश्य से शुक्रवार को नवागत जिलाध्यक्ष आमीर हुसैन कई गांवों का दौरा किया ।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
कोल्हुई में कार्यकर्ताओं से औपचारिक भेंट मुलाकात के बाद क्षेत्र के बेलौही ,करुआवल ,सोनचिरैया आदि गांवों में पहुँच कर पुराने और वरिष्ट सपाइयों से मिलकर आगामी विधान सभा चुनाव के लिए जुट जाने का अनुरोध किया ।साथ मे हरेंद्र त्रिपाठी बिंदेश कनौजिया जितेंद्र यादव जगदंबा मिश्रा अखिलेश मिश्रा सरजू यादव शैलेंद्र यादव धर्मेंद्र दुर्गेश संदीप सबी मगन भारती समेत कई लोग मौजूद रहे।