रुद्र महायज्ञ के कलश यात्रा का उद्घाटन फीता काट ब्लाक प्रमुख फरेंदा राम प्रकाश सिंह ने किया।
महराजगंज जिले के फरेंदा विकासखंड क्षेत्र के बरातगाड़ा देवी मंदिर पर विगत कई वर्षों से हो रहे रूद्र महायज्ञ का अनुष्ठान इस वर्ष भी नौ दिवसीय किया जा रहा है । जिसकी कलश यात्रा आज गाजे-बाजे के साथ 108 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकाला गया। रुद्र महायज्ञ के कलश यात्रा का उद्घाटन फीता काट ब्लाक प्रमुख फरेंदा राम प्रकाश सिंह ने किया।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
कलश यात्रा बरातगाड़ा देवी मंदिर से सेखुवना, रेहरवा चौराहा, कुशहवा, घुसीया, रामनगर, जानकीनगर, सुंदरगढ़ होते हुए वरातगा़ड़ा देवी मंदिर के रोहिन नदी पर वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारित कर कलश स्थापना किया गया।
आशय की जानकारी रूद्र महायज्ञ के आयोजक विपत दास ने दी। उनके साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, किसान एचपी गैस एजेंसी बरातगाड़ा मालिक रामजकी निषाद ,अशोक, जगदीश यादव, अमर सेन यादव, शिवकुमारी देवी, शिव भवन यादव, विंध्याचल वरुण, रामप्रीत निषाद ,महेंद्र पासवान ,राजू चौहान, राधेश्याम मौर्य ,शशि कनौजिया, हरिराम सिंह, पांचू, अमरनाथ, कृष्ण गोपाल जायसवाल, अनिल सिंह, ओम प्रकाश निषाद सहित सैकड़ों लोग कलश यात्रा में भाग लिए।