Thursday, October 31, 2024
Homeएडुकेशन डेस्कDr. R.S.K. EDUCATIONAL INSTITUTE में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

Dr. R.S.K. EDUCATIONAL INSTITUTE में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

दबंग भारत न्यूज़ – विकास खंड घुघली में Dr. R.S.K. EDUCATIONAL INSTITUTE में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई।
इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी और प्रधानाचार्य इंजी0 सच्चिदानंद जायसवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और मालार्पण करके किए।
प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सब अध्यापक और विद्यार्थियों का है।आप उत्तम शिक्षा प्राप्त करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तथा विद्यालय के प्रबंधक ने सरस्वती पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला।


इसी क्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी बात रखी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक इन्नामुलाह सिद्दीकी, पंकज जायसवाल, सुब्रत मणि त्रिपाठी, सिराजुल हक, राहुल शर्मा,निवेदिता त्रिपाठी, राजनंदनी, वन्दना, आराधना,रिफत आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img