
रैली में छात्रों ने कहा पहले मतदान फिर जलपान।अधिक से अधिक मतदान करें,लोक तंत्र को मजबूत करें
सिसवा मुंशी/ महराजगंज
विकास खंड घुघली के अंतर्गत बरगदही में स्थित एम.एन.ए. पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। यह रैली विद्यालय के संचालक इकबाल अहमद के नेतृत्व में निकाली गई l हाथों में तख्तियां लेकर छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र की जनता से मतदान करने की अपील की ।

छात्र छात्राओं ने पैदल यात्रा करते हुए बरगदही, जद्दू पिपरा में होते हुए नारा लगा रहे थे कि सबसे पहले मतदान फिर जलपान,बाबा दादी भूल न जाना,वोट डालने जरूर जाना,छोड़े सारे अपने काम, 3 मार्च को करे मतदान। वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमजद अली ने कहा कि मतदान के दिन हर कार्य को छोड़ते हुए अपने,अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।अधिक मतदान होगा तो लोकतंत्र मजबूत होगा। इस दौरान शिक्षक मनीष यादव,गुलाम सरवर,शाकिर अली शिक्षिका इंदु यादव,शबनम खातून, निकहत परवीन,गुलफसा खातून आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे l