
भिटौली/महराजगंज
वि. खं. परतावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर मे आज नारायणी नहर की शाखा पर मनरेगा के तहत काम कर रहे कुछ मजदूरों को रोजगार सेवक ने काम कर रहे मजदूरों को मौके से भगा दिया।सभी मजदूर धरमपुर के भैंसा टोले के थे ।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
इन लोगों का कहना है कि भैंसा टोले के मनरेगा मजदूरों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है कभी भी पर्याप्त काम नहीं.मिलता है।कुछ प्रवासी मजदूर भी काम करने जा रहे थे लेकिन हालात को देखकर वे बीच रास्ते से लौट आये इसी बीच मौके पर ग्राम प्रधान के पहुंचने पर मजदूरों ने कड़ा विरोध किया