Saturday, February 15, 2025
Homeमुंबईमुंबई / रिहायशी इमारत की 10वीं मंजिल पर लगी आग; 4 बुजुर्गों...

मुंबई / रिहायशी इमारत की 10वीं मंजिल पर लगी आग; 4 बुजुर्गों समेत 5 की मौत, 2 जख्मी

मुंबई. यहां के चेंबूर इलाके में गुरुवार को 16 मंजिला इमारत के 10वें तल पर आग लगने से चार बुजुर्गों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दो जख्मी हुए। इनमें एक दमकलकर्मी शामिल है। आग तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी में शाम करीब साढ़े सात बजे लगी। रात करीब एक बजे दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

चीफ फायर ऑफिसर वीएन पाणिग्राही ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना शाम 7:51 पर मिली। अनुमान है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। कुछ दिन पहले ही मुंबई में अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। 

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में चार बुजुर्ग शामिल हैं। इनकी पहचान सुनीता जोशी (72), बालचंद्र जोशी (72), सुमन श्रीनिवास (83), लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83), सरला सुरेश गांगर (52) के रूप में हुई है। जख्मियों में श्रीनिवास जोशी (86) और फायरकर्मी छगन सिंह (28) शामिल हैं।

Sources :- Dainik Bhaskar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img

Discover more from UP News |Hindi News | Breaking News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading