Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशचार हजार उपभोक्ताओं की काटी जाएगी बिजली

चार हजार उपभोक्ताओं की काटी जाएगी बिजली

महराजगंज। विद्युत निगम पांच हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।

महराजगंज। विद्युत निगम पांच हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। निगम प्रशासन की तरफ से शहर में रहने वाले पांच हजार रुपये से अधिक के करीब 4000 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है। बकाएदारों की इस सूची में घरेलू व व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ता शामिल हैं। निगम की तरफ से बकाएदारों के लिए समाधान योजना भी शुरू की गई है। जो उपभोक्ता 31 जनवरी तक पंजीकरण कराएंगे, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के तहत अब तक 911 उपभोक्ता पंजीकरण करा चुके हैं।  

शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को समय से बकाया बिल जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। चिह्नित उपभोक्ता सरचार्ज माफी के लिए चलाए जा रहे समाधान योजना का लाभ उठाकर बिल जमा नहीं करेंगे तो उनका कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम हरिशंकर ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में दो किलोवाट तक स्वीकृत भार वाले घरेलू तथा कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं का शत प्रतिशत सरचार्ज माफ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को 31 जनवरी तक बिल के सरचार्ज को छोड़कर अवशेष धनराशि का 30 प्रतिशत जमा करके पंजीकृत कराना है। जिले में अब तक पंजीकृत 911 उपभोक्ता दो हजार रुपये जमा कर पंजीकरण करा चुके हैं। इन उपभोक्ताओं के बिल में सुधार किया जाएगा। यह योजना जिले में  31 मार्च तक चलेगी, लेकिन पंजीकरण केवल 31 जनवरी तक ही किया जाएगा। यदि उपभोक्ता द्वारा निर्धारित अवधि में बकाया रकम जमा कर देते हैं तो उनके बिल में से सरचार्ज की राशि शत प्रतिशत माफ कर दी जाएगी। अन्यथा सरचार्ज सहित समस्त बकाया राशि जमा करनी होगी।यही नहीं, जमा की गई राशि में से दो हजार रुपये भी जब्त कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। ताकि भविष्य में विद्युत बिल की गड़बड़ी में सुधार किया जा सके।

Sources :- amarujala.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img