खड़ी हुई गाड़ियों को भी चेकिंग किया गया।
महराजगंज/भिटौली स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा पर घुघली पुलिस ने की वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विकास यादव एस आई उपनिरीक्षक अंकित सिंह, कास्टेबल रुदल दुबे रजनीश कांस्टेबल ,राजेश ,मनीष कुमार ,अंकित सिंह कांस्टेबल अपनी पूरी टीम के साथ सघन चेकिंग की गई । खड़ी हुई गाड़ियों को भी चेकिंग किया गया।
- घुघली थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाके में दहशत
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
वाहन स्वामियों को हिदायत दिया गया की वह अपने गाड़ियों को लाक करके बाजार जाए । शीटबेल्ट, हेलमेट लगाकर कर वाहन चलाएं। समाचार लिखे जाने तक 25 गाड़ियों के चालान हो चुकी थी।
इकबाल अहमद की रिपोर्ट
