गोरखपुर महोत्सव का उद़घाटन गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कर दिया है।
गोरखपुर महोत्सव का शनिवार से आगाज हो गया है। गोरखपुर महोत्सव का उद़घाटन गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कर दिया है। उनके साथ सदर सांसद रविकिशन, महापौर सीता राम जायसवाल, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, नगर विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल के अलावा गोरखपुर के कमिश्नर, डीएम, एसएसपी सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक ही चलेंगे लेकिन शिल्प मेला समेत कई अन्य कार्यक्रम 17 जनवरी तक जारी रहेंगे। 13 जनवरी की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव के समापन समारोह में शहरवासियों को संबोधित करेंगे।
- घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात मनबढ़ ने लगाई आग,बाइक हुई खाक
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
शनिवार को महोत्सव की शुरुआत के साथ ही अगले तीन दिनों तक शहर में इसकी धूम रहेगी। महोत्सव का मुख्य आयोजन स्थल डीडीयू परिसर बनाया गया है हालांकि पैराग्लाइडिंग समेत कुछ कार्यक्रम चंपा देवी पार्क में भी होंगे। महोत्सव में जुटने वाली लोगों की भीड़ के मद्देनजर आयोजन स्थल के रास्तों पर डायवर्जन की व्यवस्था भी लागू की गई है। पूरे दिन विभिन्न तरह की रोमांचक खेल प्रतियोगिताएं होंगी, वही लोग शॉपिग के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। जीवन को आसान बनाने वाले तमाम तरह के प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए उत्पाद की खरीदारी करेंगे। शाम से आधी रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
शनिवार की रात बॉलीवुड नाइट में मशहूर गायिका अल्का याज्ञनिक अपनी मधुर आवाज से समां बांधेंगी, रविवार शाम को मुख्य मंच भोजपुरी नाइट में लोकगायक भरत शर्मा व्यास, भोजपुरी गायक वंदना और आकाश शुक्ला के नाम रहेगा। कॉमेडी नाइट में गजोधर भईया यानी राजू श्रीवास्तव दर्शकों के बीच होंगे। सांसद रवि किशन कविता का पाठ करेंगे। आखिरी दिन सोमवार को बॉलीवुड नाइट में गायक अभिनेता सोनू निगम सुरों का जादू बिखेरेंगे। बच्चों, महिलाओं, युवा और बुजुर्गों सभी के मनोरंजन का इंतजाम है।
दिव्यांग बच्चों के राष्ट्रगान से होगा शुभारंभ
महोत्सव का शुभारंभ दिव्यांग बच्चों के साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान की प्रस्तुति से होगा। दूसरी ओर कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों के लिए प्रमुख सिनेमाघरों में बाल फिल्मोत्सव आयोजित होगा। विज्ञान मेला के साथ महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। रायफल शूटिंग प्रतियोगिताएं आरपीएसएफ रेंज में आयोजित होंगी तो पैराग्लाइडिंग का रोमांच चम्पा देवी पार्क में दिखेगा।
वीआईपी लोगों के लिए 3300 कुर्सियां लगाई गईं
क्रीडा संकुल में आयोजित महोत्सव में कुल 9600 कुर्सियां लगाई गई हैं। अकेले वीआईपी दीर्घा में 3300 कुर्सियां लगाई गई हैं। 6300 कुर्सियां दर्शकों के लिए हैं। इसके अलावा पीछे खड़े लोगों को देखने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। जर्मन हैंगर के बड़े पंड़ाल की भव्यता भी देखते ही बन रही है। महोत्सव के मुख्य मंच को कोलकाता से आए कलाकारों ने जरबेरा, आर्किड, गेंदा, लिली, गुलाब समेत अन्य फूलों से सजाया है।
डीडीयू परिसर में 11 से 17 तक सरस और शिल्प मेला
महोत्सव के कला और संस्कृति से जुड़े प्रमुख कार्यक्रम 13 जनवरी को खत्म हो जाएंगे लेकिन डीडीयू परिसर में 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा शिल्प एवं सरस मेला 17 जनवरी तक चलेगा। इसमें विभिन्न हस्त शिल्प स्टॉल, वाणिज्यिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा ऑटोमोबाइल एक्स्पो भी आयोजित है। कृषि, फ्रूट एंड वेजिटेबल शो, पुष्प प्रदर्शनी समेत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी मेला परिसर में लगाए गए हैं।
पॉलीथिन के इस्तेमाल पर लगेगा जुर्माना
गोरखपुर महोत्सव के दौरान डीडीयू परिसर पॉलीथिन मुक्त घोषित किया गया है। महोत्सव में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित हैं। शिल्प एवं सरस मेले की नोडल एवं सीडीओ हर्षिता माथुर ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने वाले सभी शिल्पियों को भी निर्देश दिया गया है कि मेला परिसर में स्वच्छता का ध्यान रखे। सभी को पहले ही अवगत कराया गया था कि मेला परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। सहयोग न करने वाले शिल्पियों के खिलाफ दण्डनीय कार्रवाई होगी।
फूड जोन में लजीज व्यंजनों के 34 स्टॉल
गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव के फूड जोन में पूर्ति विभाग 34 स्टाल लगा रहा है। इन स्टॉल पर शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध होंगे। पूर्ति विभाग को फूड जोन की जिम्मेदारी मिली है। इसमें 34 स्टाल लगाए गए हैं। स्टॉल के लिए 25 हजार से 15 हजार रुपये व्यापारियों से लिए गए हैं। डीएसओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। नोएडा तक से व्यापारी फूड जोन में स्टॉल लगाएंगे। फूड जोन में पूरी तरह शाकाहारी व्यंजनों का प्रयोग होगा।
Source :- https://www.livehindustan.com