परमहंस सिंह निजी आई टी आई की तरफ़ से ग्रामसभा में जरूरतमंद लोगों में हरी सब्जी ,साबुन व मास्क वितरित किया गया
भिटौली(महराजगंज)
सदर तहसील के ग्रामसभा अगया में परमहंस सिंह निजी आई टी आई की तरफ़ से ग्रामसभा में जरूरतमंद लोगों में हरी सब्जी ,साबुन व मास्क वितरित किया गया । बताते चले कि सदर ब्लॉक के ग्रामसभा अगया टोला अकटहिया,हुडरहिया और मनियरा में आई टी आई कॉलेज की प्रबंधक रीना सिंह व संरक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा इस कोरोना वायरस महामारी के समय सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए जरूरतमंद लोगों में प्रतिदिन पांच कुंतल हरी सब्जी वितरित की जा रही है । और आगे भी की जाएगी ।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
अगया ग्रामसभा के प्रत्येक घरों में मास्क,साबुन वितरित किया गया । और पूरे गांव को सेनेटाइज किया गया ।साथ ही साथ बाहर से आये प्रवासी मजदूरों जो बाहर से आकर विद्यालयों में रह रहे है उनकों भी मास्क,साबुन व बिस्कुट दिया गया । इस दौरान प्रबंधक रीना सिंह ने प्रत्येक परिवार से निवेदन किया कि सोशल डिस्टेंस एवं लॉक डाउन का पालन कीजिये और अपने घरों में रहिये बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर न निकले । घर पे रहे,स्वस्थ रहें,सुरक्षित रहे ।
रिपोर्टर….. चंदन मध्देशिया