अधर में लटके जिले के 398 लाभार्थियों को आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है
दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अधर में लटके जिले के 398 लाभार्थियों को आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शीघ्र ही इन्हें आवास की धनराशि उपलब्ध हो जाएगी। दरअसल इन लोगों के नाम वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक गणना की सूची में तो शामिल हैं, लेकिन उनकी जाति को लेकर त्रुटि हो गई थी और उन्हें सरकारी आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसकी जांच-पड़ताल के बाद शासन ने आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
शासन की मंशा है कि कोई गरीब आवास विहीन न रहें। इसलिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से हर गरीबों को आवास के लिए एक लाख बीस हजार रुपये उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में इन लाभार्थियों के चेहरे पर भी खुशी चस्पा थी