महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ :- परतावल मंगलवार को परतावल चौक पर स्थित हस्क पावर प्लांट के सौजन्य से अभियान मुस्कान के तहत गरीबों , जरूरतमंदों के बीच खाद्यान सामग्री का वितरण किया गया। इसी के अन्तर्गत हस्क पॉवर लिमिटेड द्वारा परतावल चौक में जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण किया गया । इस दौरान हस्क पावर सिस्टम्ज के संस्थापक मनोज सिन्हा ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से हम सभी इस कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे हैं , जहाँ हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है । इस आपदा के समय में हस्क ने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किया है , कि हम इस वैश्विक संकट से शीघ्र ही उबर सकें ।
इसी के मद्देनजर , हस्क की ओर से हस्क मुस्कान योजना की पहल की गयी है जिसके अंतर्गत शेल फाउंडेशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश और बिहार में भी इस योजना के तहत मदद की गई मनोज सिन्हा ने कहा कि जैसा की आप सभी जानते हैं कि हस्क दुनिया की सबसे विकसित ग्राहक केद्रित ऊर्जा उत्पादन कंपनी है , जो कि 100 % अक्षय ऊर्जा उत्पादन कर , चौबीसों घंटे , सस्ती एवं वहनीय बिजली प्रदान करती है । हस्क ने सदैव ही समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह किया है
उन्होंने बताया कि चाहे वो पर्यावरण संरक्षण की बात हो ,या महिला सशक्तीकरण की या फिर प्रशिक्षण द्वारा कौशल बल के माध्यम से नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की , हस्क की हमेशा से ही सामाजिक व आर्थिक विकास में भागीदारी रही है । हस्क आपकी सेवा में हमेशा की तरह आपके साथ है इस प्रयास पर सार्थकता दिखाते हुए आज परतावल हस्क पावर प्लांट पर सेल्समैन मोहम्मद नौशाद अंसारी, इलेक्ट्रीशियन अजय सिंह के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज परतावल जयशंकर मिश्र के हाथों असहाय गरीब परिवारों को राशन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों गरीबों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए राशन वितरित किया गय।
इस दौरान चौकी इंचार्ज परतावल ने कहा कि हस्क पावर प्लांट के कर्मचारियों द्वारा समाज के जरुरतमंद को मदद पहुचने के जो कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय योगदान है । संस्थान निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हो मेरी यही शुभकामनाएं है । इस अवसर पर गुड्डू खान ,मो0कमालुद्दीन,अब्दुल तौवाब ,कमाल,श्यामउपाध्याय ,शेष मणि पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे