परतावल,महराजगंजदबंग भारत न्यूज - परतावल गोरखपुर रोड बजाज एजेंसी के बगल में एक शानदार रेस्टोरेंट गरम केतली का उद्घाटन हुआ इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन समाजवादी पार्टी महाराजगंज के शानदार जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने फीता काटकर किया उदघाटन के बाद रेस्टोरेंट में बने फास्ट फूड को चखा और तारीफ किए जिलाध्यक्ष ने कहा की इस रेस्टोरेंट के खुलने से परतावल क्षेत्र के नौजवान साथी गोरखपुर फास्ट फूड खाने के लिए जाते थे अब उसी स्वाद में यही मिल जायेगा।
गरम केतली रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर फरीद इलाही ने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट में चाय,काफी,चाइनीस वेल,दही वाड़ा, स्पेशल टिक्की, पापड़ी चाट, नूडल्स, बर्गर, चिकन बिरयानी,पनीर क्रिस्पी, वेज रोल, पनीर रोल, पनीर चिल्ली,आदि कई तरह के आइटम मिलेंगे उद्घाटन के अवसर पर समाजवादी पार्टी की महिला नेता गीता रत्ना,युवा समाजवादी नेता विनय यादव,नासिर हुसैन,कमाल सर,डाक्टर तनवीर इलाही, डाक्टर तौहीद,एकलाख खान, यासिर सिद्दीकी, फिरोज सिद्दीकी, तोवाब अली, भोलू, साहिर,नेहाल, फसीउल्लाह, मोनू, शाहबाज,सोहन,शिवम मद्धेशिया,रिंकू पासवान,आदिल,भैने,सलमान, नासिर,फरहान,मोनू यादव,आदि लोग मौजुद रहे।