अवैध बालू के ठिकाने पर एसडीएम-सीओ ने की छापेमारी

एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार सोमवार को भी एसडीएम सदर आरबी सिंह व सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने घाटों पर छापेमारी की। इसमें भी नाव पर अवैध बालू लदा मिला। जेसीबी से नाव को नष्ट करा दिया गया। आरोपी दूर से गाड़ी देखकर फरार हो गए थे। घुघली क्षेत्र के भिसवा उर्फ कोटिया, टेढ़वा विश्नाथपुर, टेढ़वा बिरैची घाट, बालाछत्र, घुघली बुजुर्ग, तिलकवलिया व अहिरौली, मझौवा में अवैध खनन के मामले आते रहते हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
रात में नाव को नदी में डालकर बालू निकालते हैं। भोर में चार बजे से पहले ही बालू को ट्रैक्टर ट्राली से भेज दिया जाता है। अवैध खनन से नदी के किराने किसानों का खेत भी नदी में विलिन हो रहा है। एसडीएम सदर आरबी सिंह को सूचना मिली कि भिसवां उर्फ कोटिया में कुछ लोग अवैध बालू का खनन कर रहे हैं। इसके बाद एसडीएम सीओ देवेंद्र कुमार, घुघली एसओ धनबीर सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की गाड़ी दूर से देखकर बालू कारोबारी फरार हो गए। एसडीएम ने नदी में लगे दो नावों को जेसीबी से तोड़वा दिया।
किसान की मौत के बाद जागा प्रशासन
कुछ दिनों पहले मझौवा में नदी से सटे एक किसान के खेत से बालू खनन का विरोध करने पर आरोपियों ने किसान को मारापीटा। बाद में उसकी मौत हो गई। किसान की मौत के बाद प्रशासन बालू घाटों पर छापेमारी कर रहा है।
चार दिन पहले टेढ़वा में भी तोड़वाया था नाव
एसडीएम सदर व सीआ सदर ने चार दिन पहले टेढ़वा में भी अवैध खनन को लेकर छापेमारी की थी। इसमें भी नाव नदी में मिलने पर नाव को जेसीबी से नष्ट करा दिया था। वहीं शनिवार को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान भी बिरैची व टेढ़वा घाट का निरीक्षण कर चुके हैं।