Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजघुघली क्षेत्र में छोटी गंडक नदी में एक बार फिर अवैध बालू...

घुघली क्षेत्र में छोटी गंडक नदी में एक बार फिर अवैध बालू खनन पकड़ा गया है

अवैध बालू के ठिकाने पर एसडीएम-सीओ ने की छापेमारी

एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार सोमवार को भी एसडीएम सदर आरबी सिंह व सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने घाटों पर छापेमारी की। इसमें भी नाव पर अवैध बालू लदा मिला। जेसीबी से नाव को नष्ट करा दिया गया। आरोपी दूर से गाड़ी देखकर फरार हो गए थे। घुघली क्षेत्र के भिसवा उर्फ कोटिया, टेढ़वा विश्नाथपुर, टेढ़वा बिरैची घाट, बालाछत्र, घुघली बुजुर्ग, तिलकवलिया व अहिरौली, मझौवा में अवैध खनन के मामले आते रहते हैं।

रात में नाव को नदी में डालकर बालू निकालते हैं। भोर में चार बजे से पहले ही बालू को ट्रैक्टर ट्राली से भेज दिया जाता है। अवैध खनन से नदी के किराने किसानों का खेत भी नदी में विलिन हो रहा है। एसडीएम सदर आरबी सिंह को सूचना मिली कि भिसवां उर्फ कोटिया में कुछ लोग अवैध बालू का खनन कर रहे हैं। इसके बाद एसडीएम सीओ देवेंद्र कुमार, घुघली एसओ धनबीर सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की गाड़ी दूर से देखकर बालू कारोबारी फरार हो गए। एसडीएम ने नदी में लगे दो नावों को जेसीबी से तोड़वा दिया।

किसान की मौत के बाद जागा प्रशासन

कुछ दिनों पहले मझौवा में नदी से सटे एक किसान के खेत से बालू खनन का विरोध करने पर आरोपियों ने किसान को मारापीटा। बाद में उसकी मौत हो गई। किसान की मौत के बाद प्रशासन बालू घाटों पर छापेमारी कर रहा है।

चार दिन पहले टेढ़वा में भी तोड़वाया था नाव

एसडीएम सदर व सीआ सदर ने चार दिन पहले टेढ़वा में भी अवैध खनन को लेकर छापेमारी की थी। इसमें भी नाव नदी में मिलने पर नाव को जेसीबी से नष्ट करा दिया था। वहीं शनिवार को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान भी बिरैची व टेढ़वा घाट का निरीक्षण कर चुके हैं।

Source Link

Leave a Reply

Must Read

spot_img