मायके से नहीं लौटी पत्नी तो पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के जखिरा चौराहे की है। जखिरा निवासी युवक विनोद विश्वकर्मा (उम्र 35 वर्ष) बेल्डिंग का काम कर परिवार की परवरिश करता था। पति से अनबन के बाद एक सप्ताह पहले पत्नी मायके चली गई थी। सोमवार को विनोद अपनी पत्नी को बुलाने गया था, लेकिन वह साथ नहीं आई। परिजनों के अनुसार घर आने के बाद विनोद गुमसुम होकर खाना खाया। कमरे में फाटक बंद कर सो गया।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
मंगलवार को काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे जगाने गए। फाटक अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन खिड़की से अंदर झांके तो नजारा देख बदहवास हो गए। विनोद का शव पंखे से गमछा के फंदा के सहारे लटक रहा था। इसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से नीचे उतारा। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।