Friday, March 29, 2024
Homeदेशमध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया। टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार की शिकायत के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। सोमवार की शाम को अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में उनकी हालत को क्रिटिकल बताई गई थी। 

सांस लेने में तकलीफ होने के चलते किया गया था भर्ती
टंडन (85) को गत 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एहतियातन कराई गई स्वास्थ्य संबन्धी जांचों के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पाई गई और उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद टंडन को आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण एवं सुचारु इलाज के बाद से बुखार और पेशाब की परेशानी में काफी सुधार हुआ है। भर्ती के दौरान उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगिटिव थी। पूरी तरह ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला किया जाएगा।

Leave a Reply

Must Read

spot_img