Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेश27 जुलाई 2019 को परतावल के नेशनल गर्ल्स कॉलेज में Aim Competition...

27 जुलाई 2019 को परतावल के नेशनल गर्ल्स कॉलेज में Aim Competition Classes का उद्घाटन हुआ

Aim Competition Classes कोचिंग के डायरेक्टर श्री दुर्गेश जी ने उपस्थित छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं से अवगत कराया।

27 जुलाई 2019 को परतावल के नेशनल गर्ल्स कॉलेज में Aim Competition Classes का उद्घाटन हुआ जिसमें कोचिंग के डायरेक्टर श्री दुर्गेश जी ने उपस्थित छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को बाहर जाना पड़ता था पर अब वे अपने गांव में रहकर भी तैयारी कर सकते हैं।


मुख्य अतिथि के रूप में श्री वाहिद सर ने सभी को संबोधित किया और अपना आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में स्वतंत्र सर, संतोष सर, उमेश सर, सुभाष सर, रामसनेही सर, उदयराज सर, तक्सीम सर,(गैरूल निशा गर्ल्स डिग्री कालेज गंगराई, सिसवा मुंशी,) शाहिद सर, महबूबा सर, कृष्ण बाजोरीया सर, संदीप बाजोरीया , सर, अरविंद सर, नसीम सर, मनोज श्रीवास्तव, मनोज सर, दिलशाद सर, कृष्णा सर, शम्भू सर, पटेल सर, अहमद सर, जहीर सर, हारून सर, रविंद्र सर, रविन्द्र सर, अखिलेश सर, कुनाल सर, आलोक सर, इकबाल सर, सोनू इलियास सर, सुरज, आशुतोष, धर्मेंद्र यादव, अनिल सर, संजय सर, गोपाल सर, जवाहिर , बालिकरन, उमेश ग्यासुददीन, अमीरूददीन, अजय गौतम, सुरेंद्र पटेल जी(बी. डी. सी छातीराम) की गरिमामय उपस्थिति ने काफी सहयोग प्रदान किया।

श्री स्वतंत्र सर ने अपनी पुरानी बातें याद करते हुए बताया कि उनके समय में किसी कोचिंग की व्यवस्था नहीं थी जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। @AimCompetitionClasses के शुभारंभ पर उन्होंने खुशी व्यक्त की कि यह कोचिंग यहां की युवाओं की अच्छे भविष्य के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगा।

स्व० भगवंत पटेल पानमती देवी चंदरपुर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री दीपचंद जी ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि केवल अपने लक्ष्य को ध्यान में रखें और उसे पूरा करने में जी जान से जुट जाएं । उन्होंने परतावल के विकसित होते स्वरूप पर भी ध्यान दिलाया कि यहाँ के भी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। @AimCompetitionClasses को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Must Read

spot_img