घुघली में ट्राली चोरों का गिरोह सक्रिय लोग परेशान

दबंग भारत न्यूज़ : महराजगंज: घुघली क्षेत्र में ट्राली चोरी होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। एक माह के अंदर दो ट्रालियों के चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पहली घटना आठ जुलाई की है। पुलिस चौकी के सामने रहने वाले रामनयन यादव के दरवाजे से ट्राली चोरी हो गई।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
आसपास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में चोरी की वारदात कैद है। दूसरी घटना ग्रामसभा मंगलपुर पटखौली निवासी बेचू यादव शाम को अपनी ट्राली खलिहान पर खड़ी कर सोने चले गए। सुबह देखे तो ट्राली गायब मिली। थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों घटनाएं संज्ञान में है। शीघ्र ही ट्राली को बरामद किया जाएगा।