Thursday, March 28, 2024
HomeराजनीतिLOKSABHA ELECTION 2019: जानें उत्तर प्रदेश के किस जिले में कब होगा...

LOKSABHA ELECTION 2019: जानें उत्तर प्रदेश के किस जिले में कब होगा मतदान

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के तारीखों की घोषणा का इंतजार खत्म हो गया है।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के तारीखों की घोषणा का इंतजार खत्म हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से आज रविवार की शाम प्रेस वार्ता कर चुनाव की तारीखों का एलान किया गया। चनाव के एलान के बाद समूचे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे और 23 मई को मतों की गणना होगी।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 91, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 97, तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 115, चौथे चरण में 29 अप्रैल को 71, पांचवें चरण में 6 मई को 51, छठे चरण में 12 मई को 59, सातवें चरण में 19 मई को 59 सीटों पर मतदान होगा। लोकसभा चुनावों के साथ अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनाव भी होंगे।

जानें उत्तर प्रदेश में किस चरण में किन जिलों में होंगे चुनाव

पहला चरण

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद,गौतम बुद्ध नगर।

दूसरा चरण

नगिना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सिकरी।

तीसरा चरण

मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुर, एटा, बदायूं, आवलां, बरेली, पीलीभीत

चौथा चरण

शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर,जालौन, झांसी, हमीरपुर

लोकसभा चुनाव कार्यक्रम 2019
चरण पहला दूसरा तीसरा चौथा पांचवां छठा सातवां 
तारीख11 अप्रैल18 अप्रैल23 अप्रैल29 अप्रैल6 मई12 मई19 मई
सीटें919711571515959
राज्य2013149778

पांचवां चरण

धनौरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा 

छठां चरण

सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फुलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकनगर, श्रावस्ती, डमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही 

सातवां चरण

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रार्बट्सगंज

Source :- www.livehindustan.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img