गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन सड़क हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ रही हैं।
गोरखपुर-सोनौली हाईवे व सिंदुरिया-महराजगंज मार्ग पर हुए सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पहले हादसे में बाराबंकी निवासी डीसीएम चालक लायक अली की मौके पर ही मौत हो गई। अमेठी निवासी खलासी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनवल गांव में महिला की जान चली गई।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
बाराबंकी जिले के सिद्धौर निवासी डीसीएम चालक लायक अली वरवागढ़ शुक्ल बजार अमेठी निवासी अपने खलासी मो. जाकिर अली को लेकर डीसीएम पर (नंबर यूपी 33 जेके 5375) पर अनार लाद कर सौनोली की तरफ जा रहा था। अभी वह बनकटी अस्पताल के पास पहुंचा था कि रोड पर खड़े ट्रेलर के पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज हुई की चालक की मौके पर ही मौत हो गई। खलासी जाकिर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस संबंध में एसओ आशुतोष सिंह ने बताया कि चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महाराजगंज भेज दिया गया है। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई है।
वहीं, सोनवल निवासी रामसमुझ के बड़े पुत्र आशीष की पत्नी आशा (30) पड़ोसी चांदनी (26) के साथ गुरुवार रात सोनवल-पिपरा कल्याण नहर मार्ग की तरफ टहलने निकली थी। रात करीब 9 बजे नंदाभार की तरफ से तेज गति से आ रहे बाइक चालक रणजीत ने उसे ठोकर मार दी। इससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण अभी उन्हें अस्पताल ले जाते कि आशा की मौत हो गई। चांदनी के सिर पर गंभीर चोटे आई है। मृतका के दो बच्चों शिवम (14) व सुबी (12) का रो रोकर बुरा हाल है । मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामदवन मौर्य ने बताया है कि आशा के ससुर रामसमुझ भारती ने तहरीर दी है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।