दो दिन से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से पारा लुढ़क गया है, जिससे मौसम खुशमिजाज हो गया है।
महराजगंज। दो दिन से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से पारा लुढ़क गया है, जिससे मौसम खुशमिजाज हो गया है। वहीं, बारिश से शहरों में जगह-जगह पानी जमा होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में किसान खुश हैं। धान की रोपाई के लिए बदरा मोती बनकर बरस रहा है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक जिले में 35 एमएम बारिश हुई है।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
रविवार रात से शुरू हुई बारिश से मंगलवार तक शहर में जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। गली-मोहल्लों में नालियां चोक होने से सड़कें लबालब हो गई हैं। राजीव नगर मोहल्ले के ऑफिर्सस कालोनी के बगल से होकर जाने वाली सड़क तालाब नजर आ रही है। टूटी हुई नाली से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर निकल रहा है, जिससे वाहन चालक से लेकर आमजन भी परेशान हैं। इसके अलावा अमरुतिया मोहल्ले में भी कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। शास्त्री नगर में भी हालात कुछ ऐसे ही है। जिला अस्पताल के गेट पर भी पानी भर गया है। इसके अलावा ब्लॉक गेट पर भी जलभराव का आलम है। वहीं, सिंचाई कालोनी गेट पर दुकानों में पानी घुस गया है। सीएमओ कार्यालय परिसर, बस स्टेशन, लोक निर्माण विभाग गेट के सामने, बीआरसी परिसर में समेत अन्य स्थानों पर जलजमाव होने से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। हालांकि बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। धान की रोपाई में तेजी आ गई है।
जिला कृषि अधिकारी रवि मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए अच्छी है। खेत में धान की रोपाई के लिए पर्याप्त पानी जमा हो गया है। मौसम वैज्ञानिक कैलाश पांडेय ने बताया कि जिले में 35 एमएम बारिश हुई है। आने वाले दो दिनों में रूक रूक कर बारिश होने की संभावना है।
—————-
सड़क के किनारे कीचड़ से परेशानी
महराजगंज। शहर में एनएच निर्माण कार्य के चलते निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों को चिन्हित कर तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। तोड़े गए मकानों के सामने मिट्टी एवं गिट्टी गिरने से कीचड़ हो गया है, जिससे आसपास के लोग परेशान हैं। जिला अस्पताल के सामने चाय विक्रेता कन्हैया लाल जायसवाल ने बताया कि दुकान के सामने गिट्टी एवं मिट्टी गिरने से ग्राहक आने से परहेज कर रहे है। दवा विक्रेता विनय कुमार नायक ने बताया कि ईट एवं पटरी लगाकर रास्ता बनाया है, जिससे हादसे का डर बना हुआ है। इसी तरह अनुराग जायसवाल ने भी समस्याओं को गिनाते हुए एनएच निर्माण में तेजी लाने की बात कही।
Source :- www.amarujala.com