महराजगंज। आशा कार्यकर्ता एसोसिएशन की जिला इकाई की कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को बैठक हुई।
महराजगंज। आशा कार्यकर्ता एसोसिएशन की जिला इकाई की कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि की बजाय मानदेय दिलाने की मांग की गई। साथ ही अन्य मसलों पर भी चर्चा हुई।विज्ञापन
- न्यायालय ने पूर्व बीजेपी नेता राही मासूम रजा को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
- गोरखपुर में तीन दिवसीय जू कीपर प्रशिक्षण सकुशल संपन्न
- फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया तो सरकारी लाभ से हो जायेंगे वंचित
- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धरमौली में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
- समाधान मानव सेवा संस्थान द्वारा एक दिवसीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन
जिलाध्यक्ष जमीरून निशा ने कहा कि भाजपा सरकार से आशा कार्यकर्ताओं को बहुत उम्मीद है। विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। आशा कार्यकर्ताओं को जो बाउचर दिया जाता है, उसमें भी विभाग की ओर से कटौती की जाती है। पूरी रकम कभी नहीं दी जाती है। उन्होंने सरकार से प्रोत्साहन राशि की बजाय मानदेय दिए जाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि आशा कार्यकर्ताओं को मानदेय दिलाने के लिए संगठन की तरफ से जल्द ही आंदोलन शुरू किया जाएगा। संगठन के जिला संयोजक जयराम भारती ने चेतावनी दी कि आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का अविलंब समाधान न होने पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रामसवारे, राजू चौधरी, प्रमोद श्रीवास्तव, हिना पासवान, ज्ञानती देवी, रीता तिवारी, सुनीता गुप्ता, विमला देवी, सरस्वती, कालिंदी, साधना, पूनम आदि मौजूद रहीं।
Source :- www.amarujala.com