युवाओ को राष्ट्रहित मे कार्य करने को प्रेरित किया साथ ही समाज में हो रहे बुराइयों को कैसे रोका जाए।
महराजगंज लक्ष्मीपुर ब्लाक के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र महाराजगंज उ०प्र० (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में पैसिया स्थित मुंशी लाल आदर्श इंटर कॉलेज में बुधवार को ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रचार प्रसार प्रदेश महामंत्री जनकल्याण योजना आशोक जायसवाल ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्णापण एवं दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किये।बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए। युवाओ को राष्ट्रहित मे कार्य करने को प्रेरित किया साथ ही समाज में हो रहे बुराइयों को कैसे रोका जाए। इस पर विधवत चर्चा किया। नेहरू युवा केन्द्र के राज्य प्रशिक्षक राकेश पटेल व शिरोमणि दुबे ने युवा मण्डल को जागरूक किया और केन्द्र के कार्यक्रमों से युवाओं को रूबरू कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शेषमन यादव, रीनू यादव, रामबदन, विजयशंकर, सुनीता सहित युवा मंडल के लोग उपस्थित रहे।