महराजगंज फरेन्दा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आनन्दनगर मे मानक के विपरीत अतिक्रमण किए लोगों का आज नगरपँचायत के कर्मियो ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण शाँति पूर्वक व्यवसायियों ने हटाया और अबिलम्ब अतिक्रमण हटाने की चेतावनी भी दी गई।
- हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज ने महराजगंज महोत्सव में बिखेरी प्रतिभा की चमक
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
इस दौरान उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश कुमार जयसवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत आनन्दनगर अवधप्रकाश सिंह ,व. थाना प्रभारी फरेन्दा अखिलेश कुमार सिंह अपने दलबल के साथ व नगरपंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।
