महराजगंज
परतावल।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान शबनम खातून ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए परतावल ब्लॉक के ग्रामसभा तरकुलवा तिवारी में अपने प्रधान प्रतिनिधि जान मोहम्मद खान के द्वारा पूरे ग्राम सभा के घर,गली मोहल्ले और नाली में सेनेटाइजिंग का काम कराया जिसकी पूरे गांव के लोग तारीफ कर रहे हैं ।
प्रधान प्रतिनिधि जान मोहम्मद खान ने अपने ग्राम वासियों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी किया ग्रामीणों से कोरोना महामारी को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की इस कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क को सही तरीके से पहने और घर से बाहर ना निकले और कोरोना संक्रमण से बचाव की जो भी गाइडलाइन है, उसका पालन कर हमें शासन प्रशासन का सहयोग करना चाहिए “दो गज दूरी मास्क है जरूरी”
इस दौरान सहयोग के रूप में साथ रहे अरमान खान,करीम खान,नईम खान, मुo इसराइल,इस्तहार, मो जरीफ तथा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।