
भिटौली,महराजगंज
दबंग भारत न्यूज़ – सदर तहसील महराजगंज के ग्रामसभा सेमरा राजा में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ राशन वितरण में घटतौली को लेकर मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की।
बताते चले कि घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरा राजा निवासी राम आशीष गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता ने बताया कि कोटा से राशन लेने के लिए ग्रामसभा के कोटेदार रवि शंकर के पास गया था लेकिन वो मुझे मेरे कार्ड पर दो किलो की कटौती कर रहे थे जिसकी शिकायत तत्काल मैंने ग्राम प्रधान से की। परंतु मेरा फिंगर लगा लिया गया और मुझे वापस घर भेज दिया गया, साथ ही कोटेदार ने मुझसे कहा कि किसी को बुला कर लाओगे , दो किलो की कटौती होगी।
अरविंद ने यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार राशन नही बाटते है बल्कि उनका छोटा भाई भीष्म शंकर राशन बाटते है। अरविंद ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई की राशन दिलवाने और कोटेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।
चन्दन मद्धेशिया-भिटौली।